maruti suzuki nexa fronx price

नई दिल्ली: इन दिनों एसयूवी का क्रेज चरम पर है। हर कोई बड़ी गाड़ी में चलने का ख्वाब संजोना चाहता है, लेकिन कीमत कम हो तो कहने ही क्या। लोग मार्केट में 10 लाख के अंदर एसयूवी सर्च कर रहे हैं और यही वजह है कि कार कंपनियां इसी प्राइस में नई एसयूवी लॉन्च कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के पास अब तक इस मामले में कम ही विकल्प थे, लेकिन अब वह एक ऐसी एसयूवी लेकर आ रही है, जिसकी खबर सुनते ही लोग पागल हो गए हैं।

एसयूवी Fronx का ऐलान

जी हां, मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी फ्रोंक्स fronx का ऐलान कर दिया है। नेक्सा शोरूमों पर इसे डिस्प्ले भी किया जा रहा है। इस कार का लुक और कम्फर्ट देख किया सोनेट, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी, रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों के तोते उड़ गए हैं। मारुति भारतीय सड़कों पर अपने कम्फर्ट, कम पैसे में बेहतर सर्विस और शानदार माइलेज के मामले में मशहूर है। ऐसे में यदि लोगों को मारुति की कम कीमत की एसयूवी मिल जाए तो फिर कहने ही क्या।

जानिए कितनी होगी Fronx Price 

वैसे तो कंपनी ने इस कार की कीमत रिवील नहीं की है, लेकिन डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग के बाद इसका एक टेंटेटिव प्राइस सामने आया है। जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत 8 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होगी। यदि कार के फर्स्ट मॉडल की ऑन-रोड कीमत 8.70 या 8.80 लाख रुपये के आसपास आ जाएगी। जबकि दूसरे मॉडल की ऑन-रोड कीमत 9.50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ऐसे में ये कार किया सोनेट, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी, रेनॉल्ट काइगर, ट्राइबर, निसान मैग्नाइट को टक्कर देती नजर आएगी।

जानिए इस कार में क्या होगा खास?

मारुति सुजुकी के नेक्सा नेटवर्क के जरिए बेचे जाने के लिए फ्रोंक्स की बुकिंग ऑटो एक्सपो में ही शुरू हो गई थी। Maruti Suzuki Fronx 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन के साथ आएगी। 2023 मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पांच ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा +, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी।

सिग्मा में ही मिल जाएंगे ज्यादातर फीचर

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सिग्मा मॉडल की ही बात करें तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 88 बीएचपी, 113 एनएम, मैनुअल गियरबॉक्स होगा। इसके साथ ही हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्टील व्हील्स, डुअल-टोन इंटीरियर, फैब्रिक सीट्स, कीलेस एंट्री, क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, डुअल एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर होंगे। इस तरह ये कार आपको कम कीमत में धांसू लुक के साथ स्टाइल और कम्फर्ट देगी। आप इसकी बुकिंग नेक्सा वेबसाइट के साथ नेक्सा शोरूम पर जाकर करवा सकते हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *