murali vijay retirement dinesh karthik

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय ने सोमवार को इंटरनेशनल ​करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया। विजय ने 2008 में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद 61 टेस्ट, 17 एकदिवसीय और 9 टी20 खेले। उन्हें सितंबर 2020 में आईपीएल के दौरान आखिरी बार मैदान में देखा गया।

दिनेश कार्तिक का पत्नी संग फोटो वायरल

मुरली विजय के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का पत्नी दीपिका पल्लीकल के साथ फोटो वायरल हो गया है। कार्तिक ने ट्विटर पर दीपिका के साथ फोटो शेयर किया है, जिसमें वह पत्नी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में कार्तिक ने लिखा- ट्रैवल एसेंशियल। फिर स्माइली और हार्ट की इमोजी लगाई है।

फैंस ने टा​इमिंग पर कर दिया ट्रोल

हालांकि कार्तिक ने ये फोटो यूं ही डाल दी होगी, लेकिन क्रिकेट फैंस ने इसकी टाइमिंग पर हैरानी जताई है। गौतम नाम के एक यूजर ने फोटो पर कमेंट कर कहा- मुरली विजय ने संन्यास का ऐलान किया और अचानक कार्तिक का वाइफ के साथ फोटो आ गया…एक अन्य यूजर ने लिखा- टाइमिंग देखो…वहीं एक यूजर गोकुल ने लिखा- मुरली विजय के रिटायरमेंट का सेलिब्रेशन तो नहीं है ना…

आखिर क्या है माजरा?

अगर आप अब तक ये नहीं समझ पाए हैं कि आखिर मुरली विजय और दिनेश कार्तिक का क्या कनेक्शन है तो हम आपको इसे आसान बनाने की कोशिश करते हैं। दरअसल, कुछ साल पहले दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्नी निकिता बंजारा के कार्तिक को धोखा देकर मुरली विजय से अफेयर की खबरें सामने आई थीं। बाद में कार्तिक के तलाक देने के बाद मुरली और निकिता ने शादी भी कर ली थी। हालांकि इस पूरे प्रकरण का खुलासा तो अब तक नहीं हो पाया, लेकिन कहा ये भी गया कि कार्तिक तब डिप्रेशन में चले गए थे, तब उन्हें स्क्वेश प्लेयर दीपिका पल्लीकल ने सहारा दिया। जब ये लव स्टोरी परवान चढ़ी तो कार्तिक और दीपिका ने 18 अगस्त 2015 को शादी कर ली। अब दोनों जुड़वां बेटों संग खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। बहरहाल, जो भी हो, लेकिन कार्तिक की फोटो की टाइमिंग ने क्रिकेट के गलियारों में चर्चा तो छेड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *