नई दिल्ली: क्रिकेट रोमांच का खेल है। इसमें अक्सर ऐसे नजारे सामने आते हैं, जिसे देख दुनिया दांतों तले अंगुली दबा लेती है। एक ऐसा ही नजारा ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के दौरान सामने आया है। यहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने विकेट के पीछे ऐसा गजब का कैच पकड़ा कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।
टिम पेन ने बाईं ओर लगाई छलांग
दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम को सातवें ओवर में टिम पेन की शानदार फील्डिंग ने जोर का झटका दे दिया। 21 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट को जेक्सन बर्ड ने जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, बल्लेबाज ने इस पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का निचला किनारा लेते हुए लेग स्टंप के पीछे से उड़ गई। तेज बॉल को बाउंड्री की ओर जाता देख टिम पेन ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाई और हवा में उड़कर बाएं हाथ से इतना अदृभुत कैच लपका कि मैदान में सनसनी मच गई। किसी को भी इस कैच पर यकीन कर पाना मुश्किल हो गया। आखिरकार कैमरन को महज 1 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा।
Wow, Tim Paine, sensational catch 🔥 pic.twitter.com/muu7Ekvple
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 21, 2023
जोस इंगलिस ने ठोका अर्धशतक
मैच की बात की जाए तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 176 रन पर गिर गए। हिल्टन कार्टराइट ने 10 चौके ठोक शानदार अर्धशतक जमाया, लेकिन वे 56 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जोस इंगलिस ने भी शानदार अर्धशतक ठोका है। 55 ओवर में टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन हो गया।