Naseem Shah DCP

बलूचिस्तान: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह जहां एक ओर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते नजर आते हैं तो वहीं अब वह पुलिस की यूनिफॉर्म में भी नजर आएंगे। नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है। बलूचिस्तान पुलिस ने शाह को पुलिस का ‘मानद डीएसपी’ नियुक्त किया। इस नियुक्ति के लिए क्वेटा के आईजी बलूचिस्तान पुलिस कार्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें तेज गेंदबाज को औपचारिक रूप से पुलिस की वर्दी पहनाई गई और रैंक भी लगाई गई।

बचपन में मैं पुलिसकर्मियों से डरता था

समारोह के दौरान शाह ने अपनी नियुक्ति बाद स्पीच दी। मंच पर आकर खुशी के साथ मुस्कुराते हुए क्रिकेटर ने इस सम्मान के लिए बलूचिस्तान पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “बचपन में मैं पुलिसकर्मियों से डरता था। मेरे माता-पिता पुलिस का नाम लेकर मुझे डराते थे। हालांकि जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ हूं। मुझे एहसास हुआ है कि वे हमें सुरक्षित रखने के लिए कितना त्याग करते हैं।”

अगर मुझे एक रात का आराम नहीं मिलता…

उन्होंने आगे कहा, “वे न केवल हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि मेरे पास उनकी सेवा का एक और सरल उदाहरण है। एनसीए में हमारे साथ नियुक्त लोग हमारी रक्षा के लिए रात में जागते हैं। अगर मुझे एक रात का आराम नहीं मिलता है तो मैं काम भी नहीं कर सकता।” मैं पुलिस के लिए बहुत सम्मान करता हूं और उनकी सहायता के लिए बहुत आभारी हूं।

डेशिंग लग रहे थे

इस घोषणा के तुरंत बाद क्रिकेटरप्रेमियों ने नसीम शाह को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। एक यूजर ने लिखा: “राष्ट्रीय प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस द्वारा मानद डीएसपी के पद से सम्मानित किया गया है। नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। माशा अल्लाह बधाई।” वहीं दूसरों ने उन्हें वर्दी में सुंदर दिखने पर कमेंट करते हुए कहा कि वह “डेशिंग लग रहे थे।”

ये भी पढ़ें: मुरली विजय के रिटायरमेंट के बाद दिनेश कार्तिक का पत्नी संग फोटो वायरल, फैंस बोले- टाइमिंग…

केपी पुलिस का सद्भावना दूत बनना सम्मान की बात

जुलाई 2022 में खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने नागरिकों के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसी की नरम छवि को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी को सद्भावना दूत नियुक्त किया है। समारोह को संबोधित करते हुए अफरीदी ने कहा था कि केपी पुलिस का सद्भावना दूत बनना उनके लिए सम्मान की बात है। क्रिकेटर ने पुलिस बल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *